अलीगढ़, नवम्बर 30 -- अलीगढ़ । एनसीसी दिवस के अवसर पर सीनियर अंडर ऑफिसर दिशा दयाल 3 यूपी गर्ल्स बटालियन अलीगढ़ को मुख्यमंत्री स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। एनसीसी दिवस के 78वें वर्ष के अवसर पर एसयूओ दिशा दयाल को लेफ्टिनेंट जनरल अनिधुम सेन गुप्ता द्वारा स्वर्ण पदक और तीन हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान कर उत्तर प्रदेश डायरेक्टरेट सूर्या ऑडिटोरियम, लखनऊ में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एडीजी मेजर जनरल विक्रम कुमार, ब्रिगेडियर पुनीत श्रीवास्तव, कैप्टन मीनू शर्मा, कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल के प्रतिनिधि, अन्य कैडेट और अधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...