भभुआ, जनवरी 29 -- भभुआ। शहर के सरदार वल्लभ भाई पटेल कॉलेज की देखरेख में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन हुए मैच में श्री शंकर कॉलेज सासाराम को 10 रनों से हराकर सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय भभुआ की टीम फाइनल में प्रवेश की। पहले बैटिंग करते हुए पटेल कॉलेज की टीम ने 5 विकेट खोकर 79 रन बनाया। क्वार्टर मुकाबले में पहला मैच शेरशाह कॉलेज सासाराम और श्रीशंकर कॉलेज के बीच खेला गया, जिसमें श्री शंकर कॉलेज ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। दूसरा मुकाबला एसवीपी कॉलेज भभुआ और श्यामलदेव खैरा महाविद्यालय के बीच खेला गया, जिसमें एसवीपी कॉलेज भभुआ ने 90 रन से जीत दर्ज की। तीसरा मुकाबला महाराजा कॉलेज आरा और एसबी कॉलेज आरा के बीच खेला गया, जिसमें महाराजा कॉलेज ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। गुरुवार की सुबह पहला सेमीफाइनल महाराजा कॉलेज आरा और एमवी कॉलेज बक्स...