रांची, सितम्बर 13 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। झारखंड पब्लिक स्कूल सह एसबी इंटर कॉलेज मनातू ओरमांझी का 15वां स्थापना दिवस शनिवार को मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि आईएस सुबोध कुमार शामिल हुए। मौके पर स्कूल की छात्राओं ने रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि कुमार ने कहा कि मैं इस विद्यालय को 20 कंप्यूटर और लाइब्रेरी में लगनेवाली सभी तरह की सामग्री उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा कि इस स्कूल के दो छात्राएं कुसुम कुमारी और रोशनी को एलियन कोचिंग संस्थान में पढ़ाई के पूरा खर्च का भुगतान करेंगे। उन्होंने कहा कि सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में अभाव विहीन आदिवासी छात्र-छात्राओं को इस तरह की शिक्षा इस विद्यालय से दी जा रही हैं। इससे पहले मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों ने दीप जलाकर समारोह की शुरुआत की। मौके पर स्कूल के डायरेक्टर बीरेंद्र ...