रांची, अगस्त 5 -- रांची, विशेष संवाददाता। दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर सरला बिरला विश्वविद्यालय (एसबीयू) में शोकसभा का आयोजन किया गया। सभी शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों व विद्यार्थियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिशोम गुरु की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक और कुलपति प्रो सी जगनाथन ने गुरुजी के व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए कहा कि जल, जंगल और जमीन की रक्षा करने के लिए दशकों तक चला उनका संघर्ष स्मरणीय रहेगा। प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान, राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप वर्मा ने भी शोक व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...