रांची, जुलाई 13 -- रांची, विशेष संवाददाता। सरला बिरला विश्वविद्यालय में इस वर्ष का प्लेसमेंट शानदार रहा। अब तक विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के 409 छात्र-छात्राओं का प्लेसमेंट हो चुका है। प्रक्रिया अब भी जारी है। विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट के डीन हरिबाबू शुक्ला ने बताया कि इस वर्ष प्लेसमेंट में संस्थान के छात्र को अधिकतम 9 लाख रुपये प्रति वर्ष का पैकेज मिला। औसतन पैकेज चार लाख रुपये रहा है। संस्थान में देश-विदेश की 150 से अधिक कंपनियों ने प्लेसमेंट प्रक्रिया में भाग लिया। डेलोइट, एक्सेंचर, टीसीएस, विप्रो, डी मार्ट, स्ट्रेडा, बिरला ओपस, डीएसपी म्युचुअल फंड, लीप , चोलामंडलम बर्जर पेंट्स, आर्टेक एलएलपी, टाटा कैपिटल, टाटा एआईजी, अपोलो टायर्स, एआरएफ डिजाइन प्राइवेट लिमिटेड, सुब्रोस लिमिटेड इत्यादि कंपनियों में विवि के विद्यार्थी...