रांची, दिसम्बर 1 -- रांची, विशेष संवाददाता। सरला बिड़ला विश्वविद्यालय, रांची के बीबीए पांचवें सेमेस्टर के छात्र प्रत्यूष कुमार ने 35वीं राष्ट्रीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग और इंक्लाइन बेंच प्रेस चैंपियनशिप-2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता 11 से 13 नवंबर तक पालजोर स्टेडियम, गंगटोक, सिक्किम में हुई। इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में 25 राज्यों के 800 खिलाड़ियों ने भाग लिया। झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रत्युष ने कांस्य पदक हासिल किया। एसबीयू के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान, महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक, कुलपति प्रो सी जगनाथन और राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने प्रत्युष को शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...