रांची, मई 6 -- रांची। सरला बिरला यूनिवर्सिटी (एसयूबी) और महिंद्रा यूनिवर्सिटी, हैदराबाद के बीच मंगलवार को शैक्षणिक करार हुआ। एसबीयू के महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक और महिंद्रा यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ यजुलु मेदुरी ने करार पर हस्ताक्षर किए। दोनों विश्वविद्यालयों के बीच अब शोध, परामर्श, शैक्षणिक तथा अन्यान्य क्रियाकलापों से संबंधित गतिविधियों का आदान-प्रदान होगा। इस एमओयू से दोनों विश्विद्यालयों के छात्रों को वृहत शैक्षणिक परिवेश में अध्ययन करने का अवसर मिल सकेगा। प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान, कुलपति प्रोसी जगनाथन, राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप वर्मा ने दोनों विश्वविद्यालयों के बीच हुए एमओयू पर हर्ष व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...