चाईबासा, नवम्बर 4 -- चाईबासा। सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित मेसर्स देवका बाई बेलजी द्वारा प्रायोजित ए एवं बी डिवीजन जिला फुटबॉल लीग प्रतियोगिता में सोमवार को सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन मैदान चाईबासा में खेले गए पहला मुकाबला बी डिवीजन का हुआ। जिसमे शहीद बैजनाथ बिरुआ स्मारक पुटीसीया (एस बी बी एस पुटीसिया) बनाम ड्रीम इलेवन के बीच संघर्षपूर्ण मुकाबला देखने को मिला। जिसमें एसबीबीएस पुटीसिया 3-0 गोल से विजय हुआ जिसमें कुमार भूमिज 12 मिनट, संजीव पिगुवा 51 मिनट, मंगल सिंह दोराईबुरू 52, ने गोल किया। दूसरा मुकाबला ए डिवीजन का हुआ जिसमे चाणक्य इलेवन ने उरांव ब्रदर्स को 2-0 गोल से पराजित किया। जिसमे साधुचरण बारी 2 मिनट, तुषार गोप 49 मिनट में गोल किया। मैच का संचालन देवन हांसदा, जीवन किशोर बारी, एम डी ताहा, मदन सिंह चाकी,रमेश जमुदा, ने किया...