बांका, नवम्बर 23 -- बौसी। निज संवाददाता एसबीपी विद्या विहार बौंसी में शनिवार को इंटर हाउस टेबल टेनिस प्रतियोगिता विद्यालय सचिव शशिकांत विक्रम एवं प्राचार्य अंजनी कुमार सिंह के निर्देशन में सम्पन्न हुई। चारों हाउस के सभी प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी प्रतिभा से दर्शकों का मन मुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता के फाइन‌ल मुकाबले में बालक वर्ग के ग्रीन हाउस के ऋषभ कुमार एवं सेफ्रॉन हाऊस के रेहान खान के मध्य हुए मुकाबले में ग्रीन हाऊस के ऋषभ कुमार ने अपनी टीम को विजय दिलाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा सेफ्रॉन हाऊस की टीम द्वितीय स्थान पर रही। तृतीय स्थान के लिए खेले गए मैच में ब्लू हाउस की टीम ने विजय प्राप्त किया। इसी क्रम में बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में सेक्रॉन हाऊस एवं रेड हाउस के मध्य खेले गए मैच में सेक्रॉन हाऊस की मीमांसा शर्मा ने रेड हाऊस की ...