मुरादाबाद, जनवरी 27 -- हाथीपुर के एसबीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल बिलारी में 12वीं के लिए फेयरवेल और कक्षा 10वीं के लिए गुड लक पार्टी का आयोजन किया गया। इस बीच कक्षा 9 और 11 के बच्चों ने आकर्षक एवं मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर सबका मनमोह लिया। कक्षा 9 से ईरा, आकांक्षा, अंशी, खुशी, कनिष्का, आकांक्षा चौधरी, अनामिका, अदिति, शिवम, तेजस, उदित, अर्पित, अक्षत, हृदयांश और पार्थ ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा 11 के शौर्य, पुलकित, निशांत, तनिष्क, प्रसून और अस्मित ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर वातावरण को संगीत मय बना दिया। फेयरवेल पार्टी में कक्षा 12वीं विज्ञान में मिस्टर फैशनेबल का खिताब नावेद को और 12वीं कॉमर्स के अमन को दिया गया। बेस्ट स्टूडेंट 12वीं विज्ञान की जूबिया रही। 12वीं कॉमर्स में स्टूडेंट ऑफ द ईयर अनू गुप्ता रही। मोस्ट फेवरेट 12वीं कॉमर्स म...