रुद्रपुर, नवम्बर 15 -- रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग में शनिवार को जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में विभाग प्रभारी प्रो. हेमलता सैनी, प्रो. रवींद्र कुमार सैनी और डॉ. राजेश कुमार सिंह ने जनजातीय समुदायों के इतिहास और योगदान पर प्रकाश डाला। एमए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा पूजा रस्तोगी ने जनजातीय गौरव दिवस की पृष्ठभूमि बताई, जबकि एमकॉम के छात्र कैलाश चौधरी ने भगवान बिरसा मुंडा के जीवन पर अपने विचार साझा किए। एमएससी की छात्रा तनीषा चावला ने ब्रिटिश शासन के खिलाफ भगवान बिरसा मुंडा के आंदोलन और उसके प्रभावों पर चर्चा की। कार्यक्रम में प्राध्यापक, विद्यार्थी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...