रांची, अगस्त 14 -- रातू, प्रतिनिधि। श्रद्धानंद बाल मंदिर सीनियर सेकेन्ड्री विद्यालय में गुरुवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन पर आधारित भजन तथा बाल लीला प्रस्तुत की। इसमें पूतना वध, दही हांड़ी मटका फोड़, कृष्ण संग राधा-गोपियों की रासलीला प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का संचालन एकता विश्वकर्मा और संदीपिका कर ने किया। मौके पर उपाध्यक्षा पूर्णिमा चौधरी, बसंत कुमार जालान, ललित कुमार चौधरी, सीमा सन्वाल और प्राचार्य अनिल कुमार मिश्रा सहित सभी शिक्षक, अभिभावक और छात्र मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...