बागेश्वर, सितम्बर 25 -- बागेश्वर। स्वच्छता ही सेवाअभियान के अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक बागेश्वर शाखा ने गुरुवार टैक्सी स्टैंड, गोमती पुल के समीप सफाई अभियान चलाया। इस अवसर पर पौधारोपण भी किया गया। अभियान में एसबीआई बागेश्वर की पूरी टीम ने सक्रिय रूप से भागीदारी की। कर्मचारियों ने आसपास के क्षेत्र की सफाई करते हुए लोगों से अपील की कि वे अपने घरों और कार्यस्थलों के आसपास स्वच्छता बनाए रखें तथा कचरा निर्धारित स्थान पर ही डालें। शाखा प्रबंधक तारा दत्त जोशी ने कहा कि स्वच्छ वातावरण न केवल स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, बल्कि यह समाज की प्रगति की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने सभी नागरिकों से स्वच्छता अभियान को जन-आंदोलन के रूप में अपनाने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...