मुजफ्फरपुर, जुलाई 18 -- मुजफ्फरपुर, वसं। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने क्लब रोड स्थित अपने आंचलिक कार्यालय में शुक्रवार को एसबीआई पेंशनर्स समाधान पखवाड़ा का आयोजन किया। इस दौरान पेंशनरों की समस्याओं को प्रबंधन ने सुलझाया। पखवाड़ा में शामिल बैंक के उप महाप्रबंधक प्रफुल्ल कुमार झा ने पेंशनरों से उनकी समस्या को जाना। इसके बाद संबंधित प्रकोष्ठ के अधिकारियों से समन्वय बनाते हुए कुछ समस्याओं का निवारण कराया। शेष के लिए समयबद्ध तरीके से काम करने का आश्वासन दिया। मौके पर बैंक के मुख्य प्रबंधक (मानव संसाधन) हरि शंकर, पेंशनर्स संघ के आंचलिक अध्यक्ष नीलमणि सिन्हा, टुनटुन बैठा, हीराला गुप्ता, शशिधर प्रसाद सिन्हा, अमरेन्द्र नारायण मिश्र, महेश पांडेय, एसके राय आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...