अल्मोड़ा, मार्च 4 -- अल्मोड़ा। एसबीआई मुख्य शाखा ने भाकृअनुप-विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान को कॉरपोरेट सोशल रिस्पोंस्बिलिटी के तहत सामग्री डोनेट की। इसमें चार आरओ, चार हॉट एंड कोल्ड वाटर डिस्पेंशर और 15 सिटिंग बैंचेज शामिल रहे। यहां एसबीआई के चीफ मैनेजर अनिल कुमार, डिप्युटी मैनेजर पंकज अधिकारी, सीबीओ अजय कनवाल, वीपीकेएएस के निदेशक डॉ. लक्ष्मीकांत, वित्त अधिकारी अशोक कठुरिया, आरएस नेगी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...