साहिबगंज, जुलाई 2 -- साहिबगंज। स्थानीय चौक बाजार स्थित एसबीआई मुख्य शाखा में मंगलवार एक जुलाई को बैंक का 70 वां स्थापना दिवस मनाया गया। मौके पर उप शाखा प्रबंधक त्रिवेणी चंद्र राय ने बैंक कर्मियों को निष्ठापूर्वक कर्तव्य का निर्वहन करने को लेकर शपथ दिलाया । कर्मियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलायी। वहीं बैंक आने वाले सभी ग्राहकों के बीच चॉकलेट आदि का वितरण किया गया। मुख्य शाखा प्रबंधक संजय चौधरी ने कहा कि स्थापना दिवस के मौके पर स्थानीय वान उडेन मूक बधिर विद्यालय के बच्चों के बीच भोजन के पैकेट का वितरण कराया गया। जैप-नौ को दो पंखा भी दिया गया। कार्यक्रम में उपप्रबंधक गणेश मुर्मू, कुमार अनिवन सहित कई बैंक कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...