अल्मोड़ा, सितम्बर 19 -- धौलछीना। भारतीय स्टेट बैंक धौलछीना ने पीएमजेजेबीवाई के तहत हटोला गांव निवासी उमा बिष्ट को दो लाख रुपये का चैक सौंपा। कैशियर पंकज कुमार ने बताया कि उमा बिष्ट के पति पूरन सिंह का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। मृतक ने 436 रुपये प्रतिवर्ष इंश्योरेंस स्कीम ली थी। इसके तहत मृतक की पत्नी को दो लाख रुपये का चेक दिया गया। शाखा प्रबंधक अमित कुमार ने लोगों से योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...