बाराबंकी, मई 30 -- रामनगर। सीआरपीएफ इंस्पेक्टर के मरणोपरांत आश्रित पत्नी को एसबीआई शाखा रामनगर में डिफेंस सैलरी पैकेज के अंतर्गत 10 लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया। नगर पंचायत निवासी निर्मल कुमार त्रिपाठी सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर के पद पर अरुणाचल प्रदेश में कार्यरत थे। विभाग ने कैंसर रोग से ग्रस्त होने पर दिल्ली में इलाज कराया, जहां इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक दिग्विजय सिंह ने मृतक आश्रित पत्नी रेखा त्रिपाठी को 10 लाख रुपए का चेक प्रदान किया। सैलरी अकाउंट्स प्रबंधक मयंक कुमार व रामनगर शाखा प्रबंधक प्रीति उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...