नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारतीय स्टेट बैंक ने एक दिसंबर 2025 से एटीएम और ऑटोमेटेड डिपॉजिट कम विदड्रॉल मशीन ट्रांजेक्शन के सेवा शुल्क में बदलाव करने की घोषणा की है। बैंक ने कहा कि अब इंटरचेंज फीस बढ़ने के कारण नए शुल्क लागू किए जा रहे हैं। पहले वेतन खाताधारकों के खातों में सभी एटीएम लेन-देन पूरी तरह नि:शुल्क थे, लेकिन अब केवल 10 लेन-देन फ्री होंगे। इसके बाद नगद निकासी पर 23 रुपये जीएसटी के साथ लगेंगे। गैर-वित्तीय लेन-देन पर 11 रुपये जीएसटी के साथ लगेंगे। इसी तरह से चालू खाताधारकों को पहले की तरह कोई नि:शुल्क लेन-देन नहीं मिलेगा। नए बदलाव के तहत बचत खाता धारक ग्राहकों को हर महीने पांच मुफ्त लेन-देन मिलेंगे, लेकिन नि:शुल्क सीमा के बाद शुल्क बढ़ा दिए गए हैं। नकद निकासी पर शुल्क 21 से बढ़कर 23 और साथ में जीएसटी प्रत्...