हाजीपुर, सितम्बर 10 -- राजापाकर,संवाद सूत्र। पीएम श्री मध्य विद्यालय राजापाकर के परिसर में शिक्षक दिवस के अवसर पर एसबीआई शाखा राजापाकर द्वारा प्रखंड क्षेत्र के अपने-अपने विद्यालयों में अच्छे प्रदर्शन एवं शिक्षा की अलख जगाने वाले 80 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि में भारतीय स्टेट बैंक के रीजनल मैनेजर राकेश कुमार उपस्थित हुए। राजापाकर के शाखा प्रबंधक जितेंद्र कुमार द्वारा उपस्थित सभी शिक्षकों को बुके माला व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। वही मौके पर महान शिक्षाविद, दार्शनिक सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। मौके पर जीएम राकेश कुमार ने कहा कि सभी शिक्षक बच्चों को सही शिक्षा अनुशासन प्रदान करें। अन्य शिक्षकों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। मौके पर प्रधानाध्यापक प्रभात कुमार चौधरी, सु...