गया, जून 25 -- भारतीय स्टेट बैंक प्रशासनिक कार्यालय में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। एसबीआई प्रशासनिक और क्षेत्रीय कार्यालय के संयुक्त बैनर तले लगे शिविर में 50 बैंककर्मियों ने रक्तदान किया। शिविर का उद्घाटन गया जोन के उप महाप्रबंधक राजीव कुमार व क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव कुमार श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर किया। मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के अधिकारी व कर्मचारी की देखरेख में शिविर का आयोजन हुआ है। इस मौके पर अवसर पर सहायक महाप्रबंधक रविप्रकाश, मुख्य प्रबंधक संजय कुमार वर्मा, मुख्यप्रबंधक अशोक कुमार व जनसंपर्क अधिकारी अमरेश कुमार संपर्क आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...