अररिया, जुलाई 27 -- अररिया,निज संवाददाता। अररिया शहर के चांदनी चौक- बस स्टैंड मुख्य मार्ग स्थित एसबीआई एटीएम सेंटर को गैस कटर से काटकर चोरी का प्रसास किया गया। पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही चोर गिरोह के सभी सदस्य फरार हो गया। घटना शुक्रवार की अहले सुबह बजे की है। एसबीआई के मुख्य कंट्रोल रूम में एटीएम को गैस कटर से काटने की फुटेज देखने के बाद कंट्रोल रूम ने घटना की सूचना एटीएम सेंटर के मकान मालिक को दी गयी। मकान मालिक ने बगैर देर किये मामले की जानकारी नगर थाना पुलिस सहित एसपी व अन्य अधिकारियों को फोन कर दी।सूचना के बावजूद पुलिस की गश्ती गाड़ी और डायल 112 की टीम समय पर नहीं पहुंच सकी।लेकिन जब तक पुलिस पहुंची सभी चोर फरार हो चुके थे। बताया गया कि चोर अर्टिगा गाड़ी से आया था और चांदनी चौक होते हुए पूर्णिया की ओर भाग निकले। हालांकि पुलिस अर्टि...