जौनपुर, जनवरी 28 -- शाहगंज(जौनपुर), हिन्दुस्तान संवाद। भारतीय स्टेट बैंक की शहगंज शाखा में ऋण लेने के बदले रखे गए कुछ आभूषण गायब हो गए। मामला सामने आते ही ग्राहकों में हड़कंप मच गया। शाखा प्रबंधक ने इस मामले में शाहगंज कोतवाली में तहरीर दिया है। उसी आधार पर पुलिस ने जांच तेज कर दी है। बैंक से गोल्ड लेने लेने वाले ऋण के बदले कुछ आभूषण बैंक में रखते हैं। उसी के तहत एसबीआई की शाहगंज शाखा में भी आभूषण रखे गए थे। बैंक से मिली जानकारी के अनुसार, एक महिला अपना ऋण जमा करने के बाद आभूषण लेने गई तो पता चला कि उसे आभूषण वाले बैग से कुछ आभूषण गायब थे। उसने इसकी जानकारी बैंक के अधिकारियों को दी। उसी आधार पर जांच हुई तो करीब पांच बैग से कुछ न कुछ आभूषण गायब मिले। शाखा प्रबंधक ने विवेकानंद ने पुलिस केा बताया कि उनकी शाखा में गोल्ड लोन दिया जाता है। लोन ...