औरंगाबाद, जून 24 -- मदनपुर, एक संवाददाता। भारतीय स्टेट बैंक की मदनपुर शाखा ने लोन वसूली और जागरूकता अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत लाखों रुपये की लोन राशि वसूल की गई है। शाखा प्रबंधक प्रदुम्न कुमार ने बताया कि अभियान का उद्देश्य लोन धारकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देना और उन्हें लाभान्वित करना है। बैंक कर्मचारी गांव-गांव जाकर लोगों को लोन चुकाने और योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बैंक गरीब और मध्यम वर्गीय लोगों तथा व्यवसायियों को लोन देकर उनके आर्थिक विकास में सहयोग करना चाहता है। फील्ड ऑफिसर दीपक कुमार ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी है। अब तक 31 लोन धारकों से लाखों रुपये वसूल कर बैंक में जमा किए गए हैं। उन्होंने कहा कि एसबीआई न केवल बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है, बल्कि सामाजिक गतिविधियों ...