गढ़वा, जुलाई 1 -- रंका, प्रतिनिधि। भारतीय स्टेट बैंक के 70वें स्थापना दिवस पर रंका ब्रांच में पीएम जीवन ज्योति बीमा के तीन आश्रितों को दो दो लाख का चेक प्रदान किया गया। शाखा प्रबंधक दिलीप कुमार मिश्रा ने बताया कि बैंक अपने ग्राहकों को मात्र 436 रुपये प्रति वर्ष के प्रीमियम में दो लाख रुपये का बीमा करता है। स्थापना दिवस पर अपने तीन खाताधारकों के आश्रितों के बीच बीमा राशि का चेक वितरण किया गया। चेक लेने के बाद लाभुक रश्मि देवी भावुक हो गई। बताया कि उसके युवा बेटे की बीमारी से असमय निधन हो जाने के बाद बैंक की ओर से जरूरी कार्रवाई के बाद बिना किसी परेशानी के भुगतान किया गया। उसकी जानकारी भी नहीं थी लेकिन बैंक मैनेजर ने स्वयं इसकी जानकारी दी। संतोष प्रसाद की पत्नी की बाइक दुर्घटना में मौत हो गई थी। उसे भी आज चेक दिया गया। उससे पहले बैंक का स्था...