पलामू, अगस्त 29 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। एसबीआई जीएलए कॉलेज ब्रांच दो दिनी कर मेला का आयोजन किया है। जिसमें महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी, रिपब्लिक हुंडई, प्रेमसंस मोटर्स, शारदा ऑटोमोबाइल्स, किया कंपनी, हेरीटेज टोयोटा, नेक्सा आदि कंपनियों ने कारों की प्रदर्शनी लगाया। उद्घाटनकर्ता स्टेट बैंक के रीजनल मैनेजर अमिया अभिषेक ने बताया कि बैंक और कार आपके द्वार, कार्यक्रम के तहत ग्राहकों को सुविधा के लिए इसका आयोजन किया गया है। कार लेने वालों के लिए रेट ऑफ इंटरेस्ट फिक्स्ड रहेगा। बैंक और डीलर दोनों एक प्लेटफार्म पर उपस्थित होकर ग्राहकों को सुविधा देंगे। इस फाइनेंशियल ईयर में अभी तक लगभग 98 कार का स्टेट बैंक के द्वारा लोन दिया गया है। मौके पर फील्ड ऑफिसर सुमित उपाध्याय समेत कई कंपनियों के प्रतिनिधि और ग्राहक उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...