लखनऊ, नवम्बर 4 -- उत्तर प्रदेश के नगरीय परिवहन यात्रियों को कैशलेस, सुरक्षित और संपर्क रहित भुगतान की सुविधा मिलेगी। इसके लिए भारतीय स्टेट बैंक और नगरीय परिवहन निदेशालय, लखनऊ के बीच एक महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया है। यह समझौता राज्य के 15 शहरों में नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड के कार्यान्वयन का मार्ग प्रशस्त करता है, जहां वर्तमान में इलेक्ट्रिक और सीएनजी बसों का संचालन हो रहा है। एमओयू पर निदेशक, विशेष सचिव, नगर विकास विभाग, महेंद्र बहादुर सिंह तथा एसबीआई की ओर से उप महाप्रबंधक, लखनऊ (पश्चिम), धीरज कुमार ने हस्ताक्षर किए। इस पहल से यात्री काउंटरों, बस परिचालकों, या ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से डिजिटल और फिजिकल कार्ड प्राप्त कर सकेंगे। कार्ड का रिचार्ज भी ऑनलाइन पोर्टल या ई-टिकटिंग मशीनों से किया जा सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...