पाकुड़, मार्च 7 -- लिट्टीपाड़ा। एसं प्रखंड के जामजोड़ी गांव में चांद भैरव स्पोर्टिंग क्लब की ओर से तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का फाईन मुकाबला बुधवार को खेला गया। फाईन मुकाबला टीम एसपी हेम्ब्रम स्टार व एसपी ब्लैक जगवार के बिच हुआ। वहीं एसपी हेम्ब्रम स्टार टीम एक गोल से विजय हुए। फाइनल टूर्नामेंट में मुख्यतिथि के रूप में झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष रंजन साहा व मुखिया रासका हांसदा शामिल हुए। जिसका स्वागत आदिवासी रीति रिवाज के साथ किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि रंजन साहा ने खिलाड़ियों के साथ हाथ मिला कर परिचय प्राप्त किया। उसके बाद फाइनल खेल का उद्घाटन फुटबॉल को कीक मारकर किया। उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल की जगत में भी कई लोग राज्य से लेकर देश का भी नाम रोशन किया है। खेल से शारीरिक, मानसिक और दुरुस्त रहते हैं। खिलाड़िय...