पीलीभीत, दिसम्बर 5 -- पीलीभीत। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गणेश गौटिया निवासी गनेश ने एसपी को शिकायती पत्र दिया। जिसमे कहा गया कि 16 नवंबर को मकान की रंजिश को लेकर गांव के हरप्रसाद पुत्र खेमकरन,सोनी पत्नी हरप्रसाद ने जान से मारने की नीयत से उसकी मां रामबेटी के साथ मारपीट की थी। जिससे वह घायल हो गई थी। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई थी। जिसकी रिपोर्ट कोतवाली पुलिस ने दर्ज कर ली थी। 23 नवंबर को हरप्रसाद को पुलिस ने गिरफ्तार करके मात्र शांतिभंग में चालान किया था। आरोप है कि पुलिस ने हत्या से संबधित मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। आरोपी लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने एसपी से निष्पक्ष जांच की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...