श्रावस्ती, मई 3 -- श्रावस्ती। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कथरा माफी निवासी मंजू पत्नी वीपतराम व उसका पुत्र अजय 27 अप्रैल को गेहूं की मड़ाई करा रहे थे। इस दौरान कहासुनी होने पर विपक्षी विनोद कुमार आर्य पुत्र जलेसर आर्य व शांति देवी पत्नी जलेसर ने मंजू व अजय की पिटाई कर दी। पीड़िता ने मल्हीपुर थाने में तहरीर देकर मामले की शिकायत की। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस पर पीड़ितों ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। शिकायत को संज्ञान लेकर एसपी ने कार्रवाई का निर्देश दिया। एसपी के निर्देश के बाद मामला दर्ज हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...