फरीदाबाद, अक्टूबर 29 -- पलवल, संवाददाता। साइबर ठगी के जाल में फंसकर लाखों रुपये गंवाने के बाद एक 21 वर्षीय छात्र द्वारा आत्महत्या के मामले में परिजनों ने एसपी से गुहार लगाई । पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने तुरंत इस मामले पर संज्ञान लेते हुए मामले को सीआईए में ट्रांसफर कराकर परिजनों को जल्द न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। बुधवार को मृतक के परिजन एसपी से मिले। ये था मामला - पलवल के गांव जटोला थाना गदपुरी निवासी एक इक्कीस वर्षीय छात्र सर्वेश से साइबर ठगों ने गत माह साढ़े तीन लाख की ठगी की थी। गांव जटोला निवासी प्रमोद ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसका चचेरा भाई सर्वेश जो कि एमबीए का छात्र था । जिसने एक पानी का प्लांट भी लगाया हुआ है। पीड़ित ने बताया सर्वेश को साइबर ठगों ने अपने जाल में फंसा कर ठग लिए थे। इसी दबाव में वह रहने लगा था। उसने उक्त ...