बस्ती, मई 14 -- बस्ती। लालगंज थानाक्षेत्र के महसो गांव के विवेक पाल ने एसपी, डीएम समेत अन्य उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेजकर परिवार के सदस्यों की जान खतरे में बताते हुए न्याय की गुहार लगाई है। बताया कि गांव के ही तीन दबंग किस्म के व्यक्ति रोजाना धमकी दे रहे हैं। इससे परिवार डरा-सहमा है। छोटी बहन, पिता और मां को मिलकर मारा-पीटा गया। पुलिस से कई बार शिकायत की गई लेकिन सुनवाई नहीं हुई। लालगंज थाने से उन्हें संरक्षण मिल रहा, इससे उनका हौंसला बढ़ा है, जांच कर कार्रवाई की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...