बागपत, नवम्बर 13 -- बामनौली गांव निवासी रालोद कार्यकर्ता वीशू तोमर हत्या मामले को लेकर पीड़ित परिजन एसपी बागपत से मिले। परिजन ने एसपी बागपत से मामले में दोघट पुलिस द्वारा कार्रवाई कराने एवं राजफाश शीघ्र कराने की मांग की है। बामनौली गांव निवासी वीशू तोमर तीन नवंबर को घर से बड़ौत के लिए कहकर गया था जिसकी खन्ना नगर थाना अंकुर विहार लोनी में हत्या कर दी गई। परिजन को इसकी जानकारी सात नवंबर को मिली जब मृतक के फोन की सीडीआर निकाल कर दोघट पुलिस लोनी पहुंची। पुलिस द्वारा निकाली गई मोबाइल फोन की सीडीआर में जिस युवक का नाम प्रकाश में आया वह बुधवार को पुलिस को चकमा देकर न्यायालय में पेश हो गया। मृतक के चाचा नरेश तोमर ने बताया कि गुरुवार को एसपी बागपत से मिले। एसपी बागपत ने दोघट पुलिस से ही कार्रवाई कराए जाने भरोसा दिलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...