पूर्णिया, जून 27 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।सहरसा के पतरघट निवासी कारोबारी दिनेश गुप्ता एसपी से मिलकर ठगी के रूपये की बरामदगी की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया है कि केहाट थाना में इस बावत उन्होंने मामला दर्ज कराया है। परन्तु पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि मामले में पुलिस की टीम का गठन किया गया है। बता दें कि दो दिन पहले कारोबारी से दो लोगों ने अपने को पुलिस वाला बताकर 10 लाख 5 हजार रूपये ठग लिए थे। उनका कहना है कि शिवपुरी नगर में स्थित एक फ्लोर मिल में गेंहूं बेचकर उन्होंने भुगतान पाया था। टोटो से आने के दौरान आरएन साह चौक के समीप स्कूटी पर सवार दो लोग आए और अपने को पुलिस वाला बताया। कहा कि पुलिस की चेकिंग हो रही है। झांसा देकर दोनों ने कारोबारी से रूपये से भरी बैग लेकर चंपत हो गए।

हिंदी...