बलरामपुर, नवम्बर 19 -- बलरामपुर संवाददाता। तुलसीपुर के कौवापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एएनएम बुधवार को एसपी से मिली। लगाए गए प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने की मांग किया। कहा कि अभी तक उसके मामले में पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। एएनएम ने बताया कि पहले महराजगंज तराई थाने में व तुलसीपुर सीएचसी अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की। चार दिन बीत जाने के बाद इस मामले में कोई कार्रवाई न होने से पीड़िता एसपी से मिली है। पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता का आरोप है कि महराजगंज तराई थाने में उसकी सुनवाई नहीं हो रही है। अधिकारियों के साठगांठ करके मामले को दबाया जा रहा है। तुलसीपुर सीएचसी के अधीक्षक डॉ. विकल्प मिश्र ने बताया कि एसीएमओ डॉ. एके शुक्ल के साथ मामले की जांच करके मुख्य चिकित्सा...