रामगढ़, अक्टूबर 11 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। रामगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज प्रतिनिधि मण्डल अध्यक्ष मंजीत साहानी के साथ रामगढ़ पुलिस अधीक्षक से मिलकर रामगढ़ शहर एवं रामगढ़ जिला में त्योहार के दौरान विधि व्यवस्था, जाम की स्थिति, ज्वैलरी दुकानों पर गश्त बढ़ाने का आग्रह किया। साथ ही 13 अक्टूबर को झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता के साथ होने वाली आनलाईन बैठक के संबंध में चर्चा किया। पुलिस अधीक्षक ने रामगढ़ डीएसपी परमेश्वर प्रसाद एवं रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पाण्डेय को उपरोक्त विषय पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। चैंबर के साथ एक संयुक्त समिति बनाकर शहर की समस्याओं का समाधान किए जाने पर बल दिया। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष मंजीत साहनी, झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रांतीय उपाध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल, मानद सचिव मानु चतुर्वेद...