देवरिया, फरवरी 4 -- देवरिया,निज संवाददाता। अस्पताल पर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर आईएमए का एक प्रतिनिधि मण्डल ने सोमवार को एसपी विक्रान्त वीर से मुलाकात की। प्रतिनिधि मण्डल ने तोडफोड़ करने वालों पर मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान एसपी को सौंपे गए ज्ञापन में आईएमए की तरफ से कहा गया है कि शहर के न्यू कालोनी निवासी डॉ.गुलाम रसूल का उनके मकान में ही उनका गुलाम हास्पिटल चलता है। 22 जनवरी को सड़क हादसे में घायल एक युवक को उसके परिजन इलाज के लिए गुलाम हास्पिटल लेकर पहुंचे थे। जहां उपचार के बाद उन्हे किसी अन्य अस्पताल में रेफर कर दिया गया था,जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी थी,मौत होने के बाद युवक के परिजन उसके शव को लेकर गुलाम हास्पिटल पर पहुंचे और सड़क पर रखकर हंगाम...