रुडकी, मई 6 -- सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के कान्हापुर में तीन दिन पहले हुए झगडे में एक पक्ष मंगलवार को एसपी देहात से मिला। एसपी देहात ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। तीन दिन पूर्व कोतवाली क्षेत्र के कान्हापुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। मारपीट के दौरान दोनों पक्षों के कुछ लोग घायल हुए थे। लेकिन कोतवाली में कार्रवाई न होने के कारण मंगलवार को एक पक्ष ने एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल से मिला। एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल ने मामले में जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...