कोडरमा, मई 10 -- जयनगर। थाना क्षेत्र के कटिया निवासी आसमा खातून ने अपने भैसुर के दो बेटे पर मारपीट को लेकर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में पीड़िता आसमा खातून ने बताया कि पिछले छह मई को बकरी को लेकर हमने रोका तो असगर अली और अख्तर अली, दोनों भाई गाली- गलौज करते हुए मेरे साथ मारपीट करने लगे। इससे मेरे सिर और नाक से खून निकलने लगा। जब मेरे पति मनुवर आलम बीच -बचाव के लिए आए, तो उनके साथ भी मारपीट कर दिया। इससे मेरे पति घायल हो गए। एसपी से मदद की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...