फतेहपुर, नवम्बर 8 -- फतेहपुर। शहर के गोपाल नगर मोहल्ला निवासी अधिवक्ता पुष्पा मिश्रा ने शुक्रवार को पुलिस कप्तान को एक शिकायती पत्र सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है। पत्र में बताया गया कि मोहल्ले के एक व्यक्ति द्वारा रास्ते में जानवर बांधा जा रहा है और गोबर भी डालते हैं। मना करने पर विवाद पर उतारु हो जाते हैं। एक बार पुलिस को बुलाने पर रास्ते से मवेशियों का हटाने पर समझौता भी स्वीकार कर लिया। उसके बाद भी न तो रास्ते से मवेशी हटाया और न ही गोबर डालना बंद किया है। इसकी शिकायत कई बार ईओ नगर पालिका से भी की गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। पीड़िता ने मांग किया कि आरोपित के खिलाफ कार्यवाही करते हुए रास्ते से मवेशी हटाते हुए साफ सफाई और सड़क निर्माण कराया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...