सीवान, जनवरी 28 -- दरौंदा। थाना क्षेत्र के डीबी गांव में पैक्स चुनाव परिणाम के बाद नवंबर 2024 से चल रहे विवाद को लेकर एक पक्ष ने एसपी, सीडीपीओ महाराजगंज व थानाध्यक्ष दरौंदा से आवेदन देकर निष्पक्ष जांच करने की गुहार लगाई। थाना क्षेत्र के डीबी निवासी हीरालाल प्रसाद ने एसपी को दिए अपने आवेदन में कहा है कि नवंबर 2024 में पैक्स चुनाव के बाद उत्पन्न विवाद को लेकर चोरी के झूठे आरोप में मुझे फंसाया जा रहा है। चोरी का आरोप लगाया गया है, जो निराधार है। इसकी निष्पक्ष जांच की जाए। ताकि सच्चाई सामने आ सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...