पीलीभीत, नवम्बर 9 -- पीलीभीत। लखनऊ के फैजाबाद रोड निवासी प्रणव भसीन ने एसपी को शिकायती पत्र दिया। जिसमें कहा गया कि 25 अक्टूबर को थाना दिवस अमरिया में एसडीएम अमरिया ने सीओ सदर को बताया कि गुंचा भाटिया द्वारा दिए गए पंजीकरण दस्तावेज धोखाधड़ी पूर्ण है। क्योंकि मामला न्यायालय में विचाराधीन है। उनके पास उसे बेचने के लिए संपत्ति का स्वामित्व भी नहीं है। इसके बाद भी उन्होंने संपत्ति को बेंच दिया है। मझोला का एक व्यापारी उनकी जमीन पर कब्जा कर रहा है। उन्होंने मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। बीते दिनों दूसरे पक्ष ने भी मामले में तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...