चतरा, जुलाई 21 -- चतरा, प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के हासबो गांव निवासी शिवशंकर सिंह ने जिले के एसपी को आवेदन देकर सदर थाना के द्वारा उनके द्वारा किये गये मामले में पक्षपात करने का आरोप लगाया है। कहा गया हैकि सदर थाना में उसके द्वारा 206/25 मामला दर्ज कराया गया है। जिसमें सेवानिवृत होमगार्ड हासबो गांव निवासी गौकरण सिंह और गृह रक्षक नितेश सिंह आरोपी है। लेकिन सेवानिवृति के बाद भी वह थाना में ही रहते हैं। ऐसे में सदर थाना के द्वारा उसपर कोई कार्रवाईनहीं की जा रही है। उल्टे उसके गवाह और उसके पुत्र पर मामला दर्ज कर दिया गया, जो जांच का विषय है। शिवशंकर सिंह ने एसपी को लिखे आवेदन में अपने स्तर से जांच कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं सदर थाना प्रभारी बिपिन कुमार ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जा...