गिरडीह, जुलाई 28 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां प्रखण्ड अंतर्गत बादीडीह पंचायत के नावाडीह निवासी आंनद यादव हत्याकांड मामले में रविवार को नेता प्रतिपक्ष सह धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी परिजनों से मिलने पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया व दूरभाष पर पुलिस अधीक्षक से बातकर घटना की अपने स्तर से जांच की मांग करते परिजनों को न्याय दिलाने की मांग की। बता दें कि 12 जुलाई शनिवार की रात अरविंद यादव का 22 वर्षीय पुत्र आनन्द कुमार यादव गायब हो गया था। उसकी हत्या उसके चचेरे भाई कमलेश यादव ने गर्दन काटकर कर दी थी। इसके बाद 15 जुलाई को उसका धड़ बेन्ड्रो के पास झाड़ी के पास से बरामद किया गया था। जबकि मृतक का सिर अब तक बरामद नहीं हो पाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...