गौरीगंज, जुलाई 1 -- अमेठी। प्रयागराज जिले के सराय ममरेज के महरछा जंघई निवासी नंदलाल ने सोमवार को एसपी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अमेठी में तैनात एक सिपाही उनका पड़ोसी है। आरोप है कि एक माह पूर्व घर गए सिपाही ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनके घर में घुसकर परिवार पर हमला बोल दिया। जिसमें उसके दो बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। नंदलाल का आरोप है कि सिपाही अक्सर ड्यूटी के दौरान गांव आता है और उनके घर के सामने गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देता है। एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...