बस्ती, मई 4 -- बस्ती। मुकदमे की पैरवी कर घर लौट रहे गौर थानाक्षेत्र के बजहिया निवासी संजय कुमार यादव पर पानी टंकी के निकट मारने-पीटने की घटना में एसपी को प्रार्थना-पत्र देकर कार्रवाई की मांग की गई है। घायल संजय यादव को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शनिवार को अमित के भाई संजय कुमार ने एसपी को पत्र देकर उचित कार्रवाई और अपने परिवार के जानमाल के रक्षा की गुहार लगाई। मारपीट में किन्नरों के शामिल होने का भी आरोप लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...