पीलीभीत, जुलाई 8 -- थाना न्यूरिया क्षेत्र के एक गांव के निवासी ग्रामीण ने एसपी को शिकायती पत्र दिया। जिसमें कहा गया कि 14 जून की रात में उसकी पुत्री का तीन युवकों ने अपहरण कर लिया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लड़की को बरामद कर उसका मेडिकल कराया। 18 जून को उसकी पुत्री के कोर्ट में बयान हुए। जिसमें उसने दुष्कर्म की बात कही। पुलिस ने इस मामले में अभी तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। जिस कारण आरोपी लगातार समझौता करने का दबाव बना रहे हैं। समझौता न करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...