श्रावस्ती, जून 19 -- श्रावस्ती। एआई व साइबर जागरूकता के क्षेत्र में श्रावस्ती देश का पहला जिला बना है। इसके लिए कैपिटल मीडिया ग्रुप लंदन की ओर से आयोजित पोलारिस लीडरशिप समिट 2025 में एसपी घनश्याम चौरसिया को सिल्वर पोलारिस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। एसपी ने बताया कि यह सम्मान एंटी-डिसइंफॉर्मेशन श्रेणी में श्रावस्ती को 2024 डीपफेक डिटेक्शन कंपेनिंग के लिए प्रदान किया गया है। यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर श्रावस्ती पुलिस की ओर से प्राप्त किया गया पहला अवार्ड है। जो एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की पहल को वैश्विक मंच पर मान्यता देने का प्रतीक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...