बदायूं, मई 25 -- परिसर में शनिवार को एसपी सिटी बिजेंद्र अवस्थी की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन हुआ, जिसमें पुलिस व राजस्व विभाग से संबंधित शिकायतें सुनी गईं। बनेई गांव से जमीन से संबंधित शिकायत का अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर निस्तारण कराया। नवागत एसपी सिटी ने थाना प्रभारी निरीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि जमीन से जुड़े हुए मामलों को प्राथमिकता के साथ हल कराएं। इसमें राजस्व विभाग का सहयोग लें और लोगों की समस्याओं का त्वरित रूप से निस्तारण कराएं। गांव बनेई के मोहम्मद साहिब ने समाधान दिवस में अपनी जमीन से जुड़ी शिकायत के संदर्भ में प्रार्थना पत्र दिया था, जिसका अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर निस्तारण करा दिया। इस मौके पर पुलिस टीम के साथ वरिष्ठ उपनिरीक्षक योगराज सिंह, दरोगा लोकेन्द्र सिंह और राजस्व विभाग के लेखपाल ब्रजेश यादव व कानू...