बदायूं, नवम्बर 12 -- बदायूं। राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर थाना उझानी क्षेत्र के ग्राम पंचायत अब्दुल्लागंज स्थित श्री सालिकराम आदर्श इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत रैली का आयोजन किया गया। एसपी सिटी विजयेंद्र द्विवेदी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने नारी सम्मान, सुरक्षा और स्वावलंबन के संदेश वाले नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया। उन्होंने छात्राओं से आत्मरक्षा के गुर सीखने और समाज में जागरूकता फैलाने की अपील की। मौके पर विद्यालय प्रबंधन, पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...